इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. तब सेना पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश बोल रहा है कि अगर आज राफेल होता तो परिणाम कुछ और होता. पीएम ने कहा देश के अंदर और बाहर लोगों में भारत का डर बैठ गया है. यह डर देश के लिए अच्छा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना और बीजेपी सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने 2019 के चुनाव के लिए कुछ सवाल भी छोड़े.