इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में मशहूर कवि, गीतकार और सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी पहुंचे. अपने लिरिक्स से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले प्रसून पिछले कुछ समय से राष्ट्रभक्ति से भरे गीतों के लिए काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के गीतों को भी लिखा था. उन्होंने उस दौर के बारे में भी बात की जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी एक फिल्म देखने के बाद गाने लेकर उन्हें गले से लगा लिया था. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अवंतिका से बातचीत में प्रसून ने कहा, "जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रंग दे बसंती देखी थी तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया था. वे रुबरु रोशनी गाने की एक लाइन से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने 'सूरज को मैं निगल गया' लाइन के बारे में कहा था कि उन्हें ये बेहद सुंदर लगा."