इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी विरोध करते-करते कुछ लोग देश विरोध पर उतर आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा देश आतंक की लड़ाई के खिलाफ हमारे साथ खड़ा है, तो कुछ दलों के नेता सेना के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मोदी विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं.