इंडो-रॉक फ्यूजन बैंड इंडियन ओशन के मुख्य गायक और बास गिटारवादक राहुल राम ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में अपने क्रांतिकारी गीतों से समा बांधा. उन्होंने एक किस्से का जिक्र सकते हुए बताया कि एक बार उन्हें भील आदिवासियों का गीत गाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जब यही गाना उन्होंने लॉक अप में गाया तो पुलिस वालों ने उन्हें खाना भी खिलाया. तो भारत ऐसा ही है जो गिरफ्तार करने है वही खातिरदारी भी करते हैं.