कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़कर बाहर निकलीं सोनाली बेंद्रे ने पहली बार अपनी बीमारी और सर्वाइवल पर विस्तार से बात की. सोनाली ने बताया की उनकी जिंदगी में डर की कोई जगह नहीं है. पति गोल्डी बहल और बच्चे के हौंसले ने उन्हें कैंसर से जंग के लिए तैयार किया. लोगों ने भी उन्हें हौंसला दिया.