चुनाव विश्लेषक और स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में कहा कि यदि अर्थव्यवस्था और कृषि के मुद्दे पर चुनाव हुआ तो बीजेपी को नुकसान होगा. यादव ने कहा कि 1977 का चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए था तो 2019 का चुनाव देश बचाने के लिए होगा. उन्होंने कहा कि युद्ध का इस्तेमाल चुनाव में जीत के लिए हो रहा है, ये खतरनाक ट्रेंड है. कांग्रेस के डेटा एनालिटिक्स विंग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि हिंदी पट्टी में बीजेपी ने 90 फीसदी सीटें जीतीं, जबकि गैर-हिंदी राज्यों में 10 फीसदी. हिंदी पट्टी में बीजेपी का आकड़ा नीचे जाएगा.