वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी ने कहा संसद में क्या हुआ जो वायदा किया गया उसे निभाया नहीं गया. आंध्र का विभाजन इस शर्त के साथ हुआ कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. उस समय सरकार और विपक्ष शर्त पर राजी थे. लेकिन अब बहानेबाजी हो रही है. जगनमोहन ने कहा कि मैं दोनों राष्ट्रीय दलों में से किसी के साथ नहीं हूं. हमारी एकमात्र मांग है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.