आदित्य ठाकरे अगर चुनाव लड़ते हैं तो मैदान में उतरने वाले वह ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे. अब तक ठाकरे परिवार चुनाव लड़ने में नहीं बल्कि लड़ाने में यकीन रखती रही है. क्या आदित्य चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जिम्मेदारियों से भागने वाला नहीं हूं. चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है यह पार्टी तय करेगी.