इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं गाना नहीं गाता. लेकिन मुझे अब भी कई गाने पूरे याद हैं. ये जवाब उन्होंने इस सवाल पर दिया था कि क्या वो भी पत्नी की तरह गाना गाते हैं? सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा 2014 से पहले मुझे 2000 हिंदी-मराठी गाने पूरे के पूरे याद थे. लेकिन अब थोड़ा मुश्किल हो गया है.