पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जीएसटी से हवाला कारोबार को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के चौथे अहम सत्र में अमित मित्रा ने यह बात कही. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया. इस सत्र की शुरुआत करते हुए राहुल कंवल ने कहा कि पश्चिम बंगाल, पेट्रोल-डीजल पर राहत देने का काम करेगा. अमित मित्रा ने कहा कि यह सरकार काम करना नहीं जानती है.