देश की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे के सालाना आयोजन इंडिया टुडे कांनक्लेव को बहस औऱ विचार का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. इस बार इंडिया टुडे कानक्लेव में चर्चा का विषय था- नया दशक,बड़ी उम्मीदें. देश औऱ दुनिया की नामी गिरामी हस्तियों के बीच इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने बहस की बुनियाद रखी.