नरेंद्र मोदी सरकार के 10 महीने के कामकाज को देखते हुए इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो सर्वे में जनता ने मोदी को कामकाज के लिहाज से फर्स्ट क्लास पास किया है, लेकिन इसके साथ ही बीजेपी की छवि को लेकर लोगों के मन में शंका है. यानी कहीं न कहीं रेस में मोदी आगे निकल गए हैं, जबकि बीजेपी पीछे छूट गई.
india-today-group-cicero-mood-of-the-nation-opinion-poll narendra modi passed but BJP fails