विकास और गवर्नेंस के वादों के दम पर तीन दशक बाद स्पष्ट बहुमत पाने वाले नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के दिलों पर कब्जा जमाया. देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो की ओर से किए गए पोल में लोगों ने नरेंद्र मोदी को अब तक सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री चुना है, हालांकि पोल में लोगों ने मोदी सरकार के कुल प्रदर्शन से असंतुष्टि भी जताई है.
india-today-group-cicero-mood-of-the-nation-opinion-poll-on 10 months of narendra-modi-government