इंडिया टुडे ग्रुप की वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 में देश के लिए जिमनास्टिक में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली दीपा करमाकर भी पहुंचीं. उन्होंने इस मंच पर अपनी सफलता की कहानी के साथ ही बताया कि मुश्किलों से पार कैसे पाया जाए. बेशक उनकी कहानी एक मिसाल है...