scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: मीशा के डायपर मैं ही बदलता हूं - शाहिद कपूर

Exclusive: मीशा के डायपर मैं ही बदलता हूं - शाहिद कपूर

इंडिया टुडे ग्रुप की वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 में शाहिद कपूर भी एक खास सेशन के लिए. मैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजे शाहिद ने मीरा और मीशा को लेकर कई दिलचस्प बातें बताईं. शाहिद ने कहा कि वह मीशा के डायपर बदलते हैं और यह नाम भी उन्हीं का दिया हुआ है. यह पूछने पर कि महिलाओं में ऐसा क्या है जो उन्हें पुरुषों से अलग करती है? शाहिद ने बताया - दोनों आपस में एक-दूसरे से अलग है. मुझे लगता है कि दोनों कभी एक- दूसरे को नहीं समझ सकते. उनकी पत्नी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मीरा बहुत अच्छी है.

Advertisement
Advertisement