युवाओं का सबसे बड़ा मंच माइंड रॉक्स 2013 शुरू हो चुका है. यहां पर युवाओं के सपने, उनकी आकांक्षाओं, उनकी उम्मीदों को एक मंच दिया जाता है. जबरदस्त सफलता का मजा चख चुके युवा माइंड रॉक्स के मंच पर इकट्ठे हैं.