scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया टुडे ओपिनियन पोल! देखें किसके सर सजेगा यूपी का ताज...

इंडिया टुडे ओपिनियन पोल! देखें किसके सर सजेगा यूपी का ताज...

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखें घोषित कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में सियासी पारा अपने सर्वकालिक चरम पर है. इंडिया टुडे/एक्सिस माई इंडिया के पोल सर्वे पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश की सत्ता बीजेपी की झोली में जाती दिख रही है. यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 206-216 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत के अनुमान लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी चुनाव को पीएम मोदी की नोटबंदी घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल और पीएम मोदी की लोकप्रियता की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री के रूप मेंं यूपी की जनता के लिए 33 फीसदी के साथ अखिलेश यादव अब भी पहली पसंद बने हुए हैं.

India Today and My Axis India Poll shows BJP the winner party for upcoming UP assembly election.

Advertisement
Advertisement