कहते हैं पैसा है तो पावर है, और पावर है तो गेम है. लेकिन जब खेल सियासत का हो, तो ये कहावत थोड़ी बदल जाती है. सियासत में कौन है इस पावर गेम का बाजीगर देखें इंडिया टुडे की सालाना लिस्ट के हवाले से. इंडिया टुडे ने देश के 60 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इसमें बिजनेस, स्पोर्ट्स, सिनेमा और मीडिया जैसे क्षेत्रों के कई नाम हैं.