मणिपुर के चंदेल के पारलोंग में जहां भारतीय सेना पर उग्रवादियों ने हमला किया आज उस पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है. आजतक की टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर और इस बात की पड़ताल की कि आखिर किस तरह जवानों की पीठ में छूरा घोंपा गया.