scorecardresearch
 
Advertisement

'वर्षों पहले कुंभ का हो चुका था राजनीतिकरण, ब्रिटिश लगाना चाहते थे लगाम'

'वर्षों पहले कुंभ का हो चुका था राजनीतिकरण, ब्रिटिश लगाना चाहते थे लगाम'

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला पर इंडिया टुडे गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. सम्मेलन की शुरुआत इंडिया टुडे के एडिटर(रिसर्च) अजीत कुमार झा के स्वागत भाषण से हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ के एक दिन पहले हमने यह कार्यक्रम किया है. इंडिया टूडे अलग विषयों पर कॉन्क्लेव करता रहता है. हमने उत्तर प्रदेश में States Of States का आयोजन किया. हमने युवाओं और नेताओं के लिए कई कॉन्क्लेव किए. ऐसे ही States Of States का आयोजन हमने देशभर में किया. इसका अब तक 10 राज्यों में आयोजन किया जा चुका है. इस बार हमने सोचा कि क्यों न कुंभ पर एक कॉन्क्लेव किया जाए.

India Today is organizing Round Table Conference on Kumbh Mela. The conference was started by the welcome address of Editor of INDIA TODAY (Research)Ajit Kumar Jha. He said that we are doing this program a day before kumbh.India Today continues to do conclave on different subjects. We organized States Of States in Uttar Pradesh.We have done several conclaves for youth and leaders. States Of States has so far been organized in 10 states.This time we thought why not to do a conclave on the Kumbh.

Advertisement
Advertisement