इंडिया टुडे SoS Bihar के सत्र बिहार की इकोनॉमी पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ अंजना ओम कश्यप ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का काम ऐसा ही है कि विपक्ष में रहते हुए हम उनके खिलाफ माइक्रोस्कोप लेकर कमियां ढूंढते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी को नेता बनाने के सवाल पर सुशील ने कहा कि तेजस्वी को नेता तो नीतीश कुमार ने बनाया है.
Speaking at India Today State of States event in Patna today, the BJP leader and Nitish Kumar deputy in Bihar government Sushil Modi said, We know each other strength, which is crucial for any election. At the sametime, he said that on the question Tejashwi Yadav has been created by Nitish Kumar.