छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को इंडिया टुडे वुमेन समिट और अवॉर्ड 2020 का आयोजन किया गया. इस समिट में देश का नाम ऊंचा करने वाली और लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल बनने वाली छत्तीसगढ़ की बेटियों को सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के मु्ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पहला पुरस्कार राजनीति क्षेत्र में सरोज पांडेय के नाम रहा. सरोज पांडेय 1999 से 2002 तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश प्रवक्ता रही हैं. देखें वीडियो.