छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज इंडिया टुडे वुमेन समिट और अवॉर्ड 2020 का आयोजन हुआ. रायपुर की पहली महिला मेयर के भाषण के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ की उन महिलाओं ने अपने अनुभव को साझा किया, जिन्होंने राज्य में उल्लेखनीय काम किया है. इंडिया टुडे वुमेन समिट में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया. वहीं सीएम बघेल ने पुरस्कार विजेताओं पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया. देखें वीडियो.