छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिया टुडे वुमेन समिट और अवॉर्ड 2020 का आगाज हुआ. इंडिया टुडे वुमेन समिट में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. समिट में 'आदिवासी महिलाओं का उदय' नाम से विशेष सत्र आयोजित हुआ. इसमें राज्य महिला कांग्रेस विंग की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम और सिहावा की विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने शिरकत की. इस दौरान आदिवासी महिलाओं की स्थिति औप उदय पर खास बातचीत हुई. देखें विशेष सत्र.