चीन के बढ़ते दखल का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है भारत ने. मालदीव को भारत अपने सुरक्षा नेटवर्क के भीतर ला रहा है और इसकी शुरूआत हो चुकी है. भारत मालदीव में सिक्युरिटी राडार की चेन खड़ी कर रहा है ताकि इस पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर रखी जा सके पैनी नजर.