scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-अमेरिका के संयुक्त युद्धभ्यास का 'एक्शन सीन'

भारत-अमेरिका के संयुक्त युद्धभ्यास का 'एक्शन सीन'

वॉशिंगटन में भारत और अमेरिकी सेना के बीच युद्धाभ्यास 5 सितंबर से शुरु हुआ था और 18 सितंबर तक चलेगा. दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने वाला ये युद्धाभ्यास. अमेरिका के राज्य वॉशिंग्टन में ज्वाइंट बेस लेविस मेकॉर्ड में चल रहा है. इस संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं मिलकर खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ मिलकर कई तरह की ट्रेनिंग और प्लानिंग पर काम कर रही हैं और दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे को युद्ध की प्रक्रिया और युद्ध से निपटने के अपने तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दे रही हैं.  ये सब इसलिए हो रहा है ताकि दोनों देश मिलकर दुनिया के किसी भी हिस्से में बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकें. ये युद्धाभ्यास भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त रूप से चलने वाली सबसे बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज़ में से एक है.

The joint military exercise between India and the USA soldiers which has begun on September 5 will take place till September 18. The joint military exercise between India and America is meant to boost the defence relation between both the countries. This military exercise between both the countries is one of the biggest military exercises. Watch video for more detailed information about the joint military exercise.

Advertisement
Advertisement