आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में रविवार को भारत को इंग्लैंड के हाथो मात मिली. यह आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत की पहली हार है. टीम इंडिया की पहली हार के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की इस हार के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को जिम्मेदार ठहराया. महबूबा मुफ्ती ने हार का कारण जर्सी के भगवा रंग को बताया था. महबूबा मुफ्ती की इस बात पर शिव सेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया है. देखें आजतक संवाददाता जितेंद्र सिंह की संजय राउत से बातचीत.