न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जज्बा तो दिखाया लेकिन गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपने विकेट भी गंवा दिए. भारतीय टीम एक समय पांच विकेट पर 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी, लेकिन वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई. जेमिसन ने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही एक पारी में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिखाया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की और पहले दिन स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए. टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल को भारतीय तेज गेंदबाज खास परेशान नहीं कर पाए. देखिए पूरी रिपोर्ट.