टीम इंडिया ने श्रीलंका को मोहाली वनडे में 141 रनों से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तीसरे वनडे दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 392 रन बनाए और श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया. पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 251 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया.