दगाबाज़ रे. आज इटली के लिए केंद्र सरकार यही कह रही है. इटली ने भारत के गुनहगारों को पहले तो अपनी हदों में बुला लिया, और अब भारत को ठेंगा दिखा रहा है. अब सरकार दुविधा में है, वो विपक्ष को जवाब दे, या फिर इटली ने जो विश्वासघात किया है, ईमानदारी का आइना दिखाकर जो फरेब किया है, उससे निपटे. सिर्फ सरकार ही नहीं अदालत के साथ भी इटली ने दगाबाजी की है.