scorecardresearch
 
Advertisement

हम हर हालात के लिए तैयार हैं: चीन के साथ तनाव पर वायुसेना प्रमुख

हम हर हालात के लिए तैयार हैं: चीन के साथ तनाव पर वायुसेना प्रमुख

हैदराबाद में वायुसेना की पासिंड आउट परेड हुई. वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली है. पासिंग आउट परेड के बाद वायुसेना के 123 जांबाज देश को मिलेंगे. इसमें 19 महिला अफसर शामिल हैं. इस दौरान नए अफसरों को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमें हर हालात के लिए तैयार रहना है. किसी भी एक्शन के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही चीन के साथ झड़प में शहीद जवानों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी और कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देखें वीडियो.

Speaking at the Combined Graduation Parade (CGP) at the Air Force Academy in Hyderabad, Indian Air Force chief RKS Bhadauria has said that India is well prepared and suitably deployed to respond to any crisis in the current situation following the Galwan Valley clash between Indian and Chinese troops. Watch this video.

Advertisement
Advertisement