scorecardresearch
 
Advertisement

मेघालय में दौड़ी पहली बार ट्रेन, सुनें इस मौके पर मोदी का भाषण

मेघालय में दौड़ी पहली बार ट्रेन, सुनें इस मौके पर मोदी का भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम गुवाहाटी के मालीगांव से मेघालय के मेंदीपाथर के लिए पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन को रवाना करने से पहले उन्होंने गुवाहाटी में भाषण देते हुए कहा कि आज का दिन रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा आज एक और राज्य रेलवे नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है. मोदी ने कहा रेलवे हमें सामर्थ्य देती है और हम देश के कोने-कोने में रेल पहुंचाएंगे.

India will not develop till northeast develops says pm narendra modi

Advertisement
Advertisement