भारतीय वायु सेना ने फ्रांस से मिले लड़ाकू विमान राफेल को पूर्वोत्तर क्षेत्र में तैनात करने का फैसला किया है. चीन के साथ किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए ये तैनाती की जा रही है. विमान के उतरने के लिए कम से कम आठ लैंडिंग ग्राउंड तैयार किए गए हैं, जो किसी भी समय चालू किए जा सकते हैं. शिलांग में सेना के प्रवक्त ने बताया कि जल्दी ही राफेल को चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों के साथ पूर्वोत्तर में तैनात किया जाएगा. पूर्वी कमान क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन का रुख आक्रामक रहता है. ऐसे में राफेल की तैनाती काफी अहम मानी जा रहा है. ज्यादातर राफेल विमानों को चीन की सीमा के आसपास तैनात किया जाएगा. वीडियो देखें.
The Indian Air Force has decided to deploy the fighter aircraft Rafale from France in the Northeast region. This deployment is being done to deal with china in any situation. At least eight landing grounds have been prepared for the landing of the Rafale, which can be commissioned at any time. Watch the video.