पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. इस बीच, पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पूरी रात पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए. भारत इसका माकूल जवाब दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. यह आरोप पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लगाया. हालांकि भारतीय वायु सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है. देखें वीडियो.
Pakistan army spokesperson Major General Asif Ghafoor on Tuesday has alleged that the Indian Air Force had violated the Line of Control. In a tweet, Ghafoor claimed, Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow. The IAF is yet to respond to these claims. Major General Asif Ghafoor has claimed that the Indian aircrafts intruded into Pakistan from from the Muzafarabad sector. Although the IAF has not ratified it.