scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: वायुसेना का मिग-29 प्लेन हुआ हादसे का शिकार, खेतों में क्रैश

VIDEO: वायुसेना का मिग-29 प्लेन हुआ हादसे का शिकार, खेतों में क्रैश

पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है. नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया. हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है. पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट.

A MiG-29 fighter jet of the Indian Air Force (IAF) crashed in Punjab. The pilot ejected safely. He was soon taken to the hospital. The fighter jet burst into flames soon after falling to the ground in Chuharpur village area. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement