आजतक ने वायुसेना के फॉरवर्ड एयरबेस पर उन एयर वॉरियर्स के हौसले को समझा है, जो वहां भारत मां की रक्षा का फर्ज निभाने में जुटे हैं. आजतक से फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात फाइटर पायलटों ने कहा कि मौजूदा हालात में अभी जिस तरह की चुनौतियां सामने हैं उससे निपटने के लिए एयर वारियर्स और लड़ाकू विमान पूरी तरह से तैयार हैं. भारत की अनुशासित सेना को सिर्फ राजनीतिक इशारे की जरूरत है, भारत के ये वायुवीर चीन को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं. देखें वीडियो.
It has been 2 months since the India-China standoff began near the Line of Actual Control. Ladakh is now witnessing a massive military deployment. India Air force is now in top gear with never seen before air operations. Aaj Tak Deputy Editor Manjeet Negi gets you a super exclusive report from the forward airbase. Watch the video to know more.