scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय सेना को मिले 'येति' के सबूत

भारतीय सेना को मिले 'येति' के सबूत

रहस्यमय हिम मानव खबरों में लौट आए हैं. भारतीय सेना ने हिममानव 'येति' की मौजूदगी का दावा किया है.  इसे लेकर सेना ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें बर्फ पर कुछ निशान दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये निशान हिममानव 'येति' के हो सकते हैं. सेना ने ट्वीट कर कहा है कि पहली बार भारतीय सेना माउटाइरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल, 2019 को मकालू बेस कैंप के करीब हिममानव 'येति' के रहस्यमय पैरों के निशान लिए हैं.  इस मायावी हिममानव पूर्व में मकालू-बरुन नेशनल पार्क में देखा गया है. गौरतलब है कि येति को देखने के दावे समय समय पर होते रहे हैं लेकिन कभी इसके पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए.

The Indian Army has claimed to have stumbled upon footprints of a Yeti in the Himalayas. Taking to Twitter, the Army said its mountaineering expedition tean soitted the mysterious footprints on April 09 close to Makalu Base Camp. This elusive snowman has only been sighted at Makaluo-Barun National Park in the Past, the Army claimed. The images, however, show the impringt of only one foot.

Advertisement
Advertisement