जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह बाल-बाल बच गए. तकनीकी खराबी की वजह से वहां सेना के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई. पहाड़ियों के बीच पड़े सेना के हेलीकॉप्टर की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा था. देखिए ये रिपोर्ट.
Advanced Light Helicopter (ALH) of Indian Army makes an emergency landing in Poonch district of Jammu and Kashmir. All passengers on-board, including Northern Army Commander Lt Gen Ranbir Singh, are safe. Watch video.