चीनी फौज लद्दाख में भारतीय जमीन से पीछे हट गई. बगैर कोई सख्ती दिखाए भारत ने चीन को पीछे हटने पर राजी कर लिया. जब ये खबर आई तो विवाद सुलझने पर हर किसी ने राहत की सांस ली. लेकिन, अब खबर है कि चीन ऐसे नहीं माना है बल्कि चीन को राजी करने में भारत को सामरिक दृष्टि से अहम एक पोस्ट हटाने पर राजी होना पड़ा.