scorecardresearch
 
Advertisement

देखिए, भारत की कैद में पाकिस्तान के आतंक का जिंदा सबूत

देखिए, भारत की कैद में पाकिस्तान के आतंक का जिंदा सबूत

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की घुसपैठ को कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा है. चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. दोनों आतंकियों को 22 अगस्त की देर रात बारामूला से गिरफ्तार किया गया था. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया. देखिए ये वीडियो.

Indian Army held a press conference on Wednesday in which Army officers informed that two Pakistani nationals associated with Laskhar-e-Taiba has been arrested. These Pakistanis were trying to infiltrate into India through Jammu and Kashmir. Chinar corps commander, Lieutenant General KJS Dhillon and J&K Police chief Munir Khan made the revelations at a joint media address and also played videos of the two men. Watch video.

Advertisement
Advertisement