भारतीय सेना ने एक बार फिर दमखम दिखाया. लद्दाख में सेना ने ऐसा पुल बनाया है जो एशिया में सबसे ऊंचाई पर बना पुल है. इस पुल से सेना को सरहदों की निगरानी में मदद मिलेगी. ये पुल चीन से लगी सीमा के पास है. पुल बनने के बाद सीमा पर जरूरी सामान पहुंचाना आसान होगा. कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री ने इस पुल का उद्घाटन किया था. देखिए ये रिपोर्ट.
Indian Army has built the highest bridge at 16000 feet above the sea level on China Border in Ladakh. After the construction of this bridge, delivery of necessary goods and weapons, to the Indian troops stationed at the border will be easier.