सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत पर लेफ्ट नेता आरोपों की खेप लेकर चढ बैठे हैं. सेनाध्यक्ष ने मेजर गोगोई की तारीफ करते हुए कहा था कि लोगों में सेना का भय जरूरी है और जहां पत्थर और बम चल रहे हों वहां हम फौज को इंतजार करने को नहीं कह सकते. इसी बयान पर लेफ्ट सांसद मोहम्मद सलीम ने मर्यादा का पाठ पढाकर विवाद की किताब खोल दी.