scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: रूस की ताकतवर फौज के साथ भारतीय रणबांकुरों ने किया कदमताल

VIDEO: रूस की ताकतवर फौज के साथ भारतीय रणबांकुरों ने किया कदमताल

रूस में भव्य विक्ट्री परेड हो रही है. मॉस्को में एतिहासिक रेड स्क्वायर पर इस विजय परेड में भारतीय सेना के तीनों अंगों का 75 सदस्यीय दल भी शामिल हुआ है. इस में परेड में भारतीय सेना के तीनों अंगों के शामिल होने से विश्व मंच पर एक बार फिर से भारत ने अपनी ताकत दिखा दी है. चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय जाबाजों का इस परेड में शामिल होना चीन को एक अहम संदेश देता है. अमेरिका पहले ही भारत के साथ है और रूस के साथ भारत की दोस्ती कितनी पुरानी है यह तो सारी दुनिया जानती है. देखें वीडियो.

A Tri-service contingent of the Indian armed forces participated in the Victory Parade at Red Square in Moscow, that marks the 75th anniversary of Russia victory over the Naizs and end of the World War II. The parade was attended by Defence Minister Rajnath Singh at Red Square in Moscow, Russia, on Wednesday. For more, watch the full video.

Advertisement
Advertisement