पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ भारतीय फौज की जांबाज कार्रवाई. आजतक पर दिख रही ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं जम्मू के नौशेरा सेक्टर में एलओसी की. जहां पाकिस्तान ने किया सीज़फायर का उल्लंघन...तो भारतीय जांबाज़ों ने दिया मुंहतोड़ जवाब और ढेर कर दिए पाकिस्तानी फौज के कई बंकर...नौशेरा सेक्टर में कलसियां इलाके में पाकिस्तानी सीमा पर बने इन बंकरों में छिपकर पाक रेंजर करते थे. भारतीय सीमा पर फायरिंग...कल शाम भी पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लंघन किया गया. तो भारतीय फौज ने उनके कई बंकरों को नेस्तनाबूद कर दिया.