scorecardresearch
 
Advertisement

सावधान पाकिस्तान, भारत-अमेरिका के सैनिक 'युद्ध की तैयारी' में जुटे एक साथ

सावधान पाकिस्तान, भारत-अमेरिका के सैनिक 'युद्ध की तैयारी' में जुटे एक साथ

भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी से अलग अमेरिका में युद्ध के हालातों से निपटने की तैयारी चल रही है. भारत और अमेरिका के सैनिक जबरदस्त युद्धाभ्यास कर रहे हैं. 5 से 18 सितंबर के बीच चलने वाले इस युद्धाभ्यास में भारतीय सैनिक अमेरिका के नवीनतम हथियारों पर हाथ आजमा रहे हैं. साझा युद्धाभ्यास का ये 15वां सत्र है. इसके दौरान दोनों देशों के सैनिकों को बारी-बारी से अपने देश में सैन्य कौशल को तराशने का मौका मिलता है. देखिए ये वीडियो.

While tension between India and Pakistan, preparations are on to deal with the circumstances of war in America. Indian and American soldiers are doing joint war exercise. Indian soldiers will learn to operate modern American guns in this exercise held between 5 to 18 September. This joint war exercise has 15 sessions. Watch video.

Advertisement
Advertisement