सरहद पर बोफोर्स तोपें गरज रही हैं लेकिन फिक्र मत करिए ये किसी जंग की आहट नहीं है. ये अपनी तैयारी और ताकत को आंकने का फौज का तरीका है. चीन की सीमा से लगे पूर्वी सिक्किम में भारतीय़ फौज ने ऐसे ही एक अभ्यास के जरिए अपनी क्षमताओं का जायजा लिया.