scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जंग छेड़ने की हालत में नहीं है चीन! जानिए क्यों

VIDEO: जंग छेड़ने की हालत में नहीं है चीन! जानिए क्यों

भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं.गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारत-चीन सीमा पर विवाद जारी है. चीन लगातार कह रहा है कि वह बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहता है. लेकिन चीन की इस हरकत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो में समझें कि चीन अभी जंग छेड़ने के हालात में क्यों नहीं है.

A Colonel-rank officer and two soldiers of the Indian Army were killed in a violent face-off with Chinese troops in the Galwan Valley area of Ladakh on Monday night. The officer was commanding an infantry battalion of the Army. Watch the video to understany why China is not in a position to wage war.

Advertisement
Advertisement