राजस्थान के बीकानेर में भारत-अमेरिका के बीच चल रहा युद्धाभ्यास आखिरी दौर में है. रेगिस्तान की मुश्किल जमीन पर स्पेशल फोर्सेज के जवान खास गाड़ियों से आगे बढ़ रहे हैं. हर कदम पर चौकसी बरती जा रही है, बिल्कुल मैदान-ए-जंग की तरह. दरअसल भारत और अमेरिकी फौजियों का बीकानेर की महाजन रेंज में पिछले 19 नवंबर से साझा युद्धाभ्यास चल रहा है. इस युद्धाभ्यास में भारत और अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज के जवान और अफसर शामिल हैं.
Indian defence forces are undergoing joint military drills with the US in Rajasthan. The drills include training on various aspects such as hostage rescue, desert survival and combat firing. At the end of the joint training, the special forces undertakes a three day outdoor exercise to validate their best practices. See this report.