पाकिस्तान में भारत के राजनयिक गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जरिए परेशान करने का मामला सामने आया है. पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमेट को डराने का षडयंत्र रचा है. इस्लामाबाद से आया ये वीडियो बताता है कि पाकिस्तान सुधर ही नहीं सकता. कोरोना से जंग के दौर में भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साजिश की फाइल खोल रखी है. राजनयिक गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर आईएसआई ने कई एजेंट्स तैनात कर दिए हैं. घर से बाहर निकलने पर भी एजेंट्स उनकी कार का पीछा बाइक से कर रहे हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले दो जासूसों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा था. जब पाकिस्तान की कलई खुल गई तो वो खिसियाहट पर उतर आया है. देखें वीडियो.