रहमान हैं कि मानते नहीं. बात पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री रहमान मलिक की है, जिन्होंने फिर बिना सिर-पैर वाला बयान दिया है. मलिक ने बड़े ही हास्यास्पद और गैरजिम्मेदाराना ढंग से शाहरुख की सुरक्षा का मसला उठाया है. मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को शाहरुख खान को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. मलिक ने कहा, 'शाहरुख जन्म से भारतीय हैं और वे भारतीय ही रहना चाहते हैं. लेकिन मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि वो शाहरुख को सुरक्षा दे.